जमीन के विवाद में भिड़े दो पक्ष, आठ पर मुकदमा
पुलिस ने क्रास एफआईआर में आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है
इटियाथोक,गोंडा। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम सेखुई निवासी राजेश कुमार तिवारी के अनुसार,गांव के ही नन्हे उर्फ महावीर, तुलसीराम, दीपक कुमार व प्रेम कुमार तिवारी जमीन विवाद को लेकर गाली दे रहे थे। मना करने पर विपक्षी ने पीड़ित व उनके अन्य पारिवारीजनों को मूका थप्पड़ व धारदार हथियार कुदाल से मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी।दूसरे पक्ष के दीपक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है, कि जमीन की रंजिश को लेकर राजेश, राम मनोहर, राम मनोरथ व मनोज ने गाली गुप्ता देते हुए मूका-थप्पड़ व लाठी-डंडे से मारा-पीटा। शोर मचाने पर गांव वालों ने बीच-बचाव किया।मारपीट में पीड़ित व बीच बचाव करने गए उसके भाई प्रेम कुमार को भी चोटें आई हैं।कोतवाल अरुण कुमार त्रिगुणायक ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।