दो माह में तीसरी बार बदले गए नगर कोतवाल दस निरीक्षक दो उपनिरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण
फिर नगर कोतवाल हुए स्थान्तरित
दो माह में तीसरी बार बदले गए नगर कोतवाल
दस निरीक्षक दो उपनिरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण
गोण्डा।पुलिस अधीक्षक आंकित मित्तल ने आज दस निरीक्षक और दो उपनिरीक्षकों स्थानांतरण कर दिया।तीन थानाध्यक्षो को लाइन में भेजा है।
राकेश कुमार सिंह नगर कोतवाल के निलंबन के बाद तीन को कोतवाली का प्रभार मिला लेकिन अल्प समय मे शमशेर सिंह,संजय गुप्ता,और सुरेंद्र शर्मा को हटना पड़ा आज पुलिस लाइन से राजेश सिंह नगर कोतवाल बनाया गया है सुरेंद्र शर्मा को खोण्डारे का थानाध्यक्ष बनाया गया है।खोण्डारे के थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन,अरुण कुमार को कार्यवाहक थाना प्रभारी देहात कोतवाली,वाचक पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता को थाना कटरा बाजार,थानाध्यक्ष कटरा बाजार करुणाकर पांडे को पुलिस लाइन,पुलिस लाइन से संतोष कुमार सिंह को कटरा बाजार का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार,गोविंद कुमार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कर्नेलगंज को पुलिस लाइन,शंभू सिंह को पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कर्नेलगंज,छपिया के थानाध्यक्ष सुरेश वर्मा को पुलिस लाइन,थानाध्यक्ष धानेपुर सत्येंद्र कुमार वर्मा
को थानाध्यक्ष छपिया एंव पीआरओ पुलिस अधीक्षक अंकुर वर्मा को थानाध्यक्ष धानेपुर बनाया गया है।