इटियाथोक, गोंडा। कोतवाली पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से आरोपितों को जेल भेज दिया गया। इटियाथोक पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के भुड़कुड़ा ग्राम पंचायत के मजरा गांव खटिकन पुरवा निवासी संजय पुत्र भोला व लल्लू पुत्र रामराज, धर्मेई गांव के जलालुद्दीन पुत्र बकरीदी और जमील अहमद पुत्र इस्माइल विगत काफी समय से फरार चल रहे थे। आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपितों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया।