इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरे मुसद्दी निवासी प्रमोद कुमार पुत्र रक्षाराम राजभर
को विधान परिषद सदस्य गोंडा प्रतिनिधि बनाए जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दी है।विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने जिलाधिकारी गोंडा को एक पत्र जारी किया है।जिसमें कहा गया है, कि समस्त बैठकों में मेरी अनुपस्थिति में प्रमोद कुमार मेरे प्रतिनिधि के रूप में कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे। बुधवार को गोंडा आगमन पर प्रमोद कुमार राजभर ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, मैं उस पर सदैव तत्पर रहूंगा और खरा उतरने का प्रयास करूंगा।