Uncategorised

गन्ने के साथ दलहनी-तिलहनी फसलें करने पर दिया जोर

अधिकारियों ने किया गन्ने की खेती का निरीक्षण

इटियाथोक,गोंडा। गन्ना विकास निदेशालय भारत सरकार से आए निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत शुक्रवार को इटियाथोक विकासखंड के गांव रमवापुर नायक के प्रगतिशील किसान पाटेश्वरी प्रसाद पुत्र संतराम के गन्ने के प्लाट का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने गन्ना के साथ दलहनी-तिलहनी फसलें करने पर जोर दिया।किसान पाटेश्वरी प्रसाद ने बताया कि सहफसली के तौर पर गन्ने के साथ सरसों,आलू व सब्जी को बोते हैं।किसान ने बताया, कि उन्होंने तीन एकड़ में ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई की है।वहीं शरद ऋतु में गन्ने के साथ सरसों और आलू की बुआई की गई थी।जिसका भरपूर उत्पादन हुआ।इस पर निदेशक ने गन्ना किसानों को गन्ने के साथ दलहनी एवं तिलहनी फसलों की खेती करने की सलाह दी।निरीक्षण के दौरान संजय कुमार सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक चीनी मिल बलरामपुर, राकेश कुमार वर्मा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तुलसीपुर, राजेश कुमार गन्ना विकास निरीक्षक -चीनी मिल बलरामपुर, गन्ना पर्यवेक्षक जय शिवम्, राम कुमार गुप्ता, शेष कुमार दूबे, कृष्ण चन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}