सेवा पखवाड़े के तहत बीजेपी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित कई दिग्गजों ने शिविर में पहुंच कर रक्तदान किया
गोंडा। पीएम मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है।इसी क्रम में बुधवार को जिला चिकित्सालय में भाजपा से युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता के संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन भाजपा से जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शासन रमापति शास्त्री व मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने अपने संबोधन में कहा,कि युवाओं में पीएम मोदी के प्रति अगाध प्रेम है। किसी कारण आज उनके नाम पर इतने युवा रक्तदान के लिए यहां उपस्थित हुए हैं।रक्तदान पुनीत एवं सामाजिक कार्य होता है।इससे कई लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।उन्होंने आम जनमानस से भी बढ़ चढ़कर रक्तदान करने की अपील की।
पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा,कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता निरंतर सामाजिक क्षेत्र में सेवा कार्यों के माध्यम से लोगों से जन संवाद बनाने का कार्य करते रहते हैं। उसी के परिणिति स्वरूप आज यह रक्तदान शिविर का आयोजन युवा मोर्चा की तरफ से किया गया है।मैं अपने जनपद के सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को इस पुनीत आयोजन के लिए बधाई देता हूं। विधायक द्वारा सभी रक्तदान करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस बार 17 सितंबर को कजरी तीज का स्थानीय त्यौहार होने के कारण 17 सितंबर की जगह इस रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया है। रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से जिला मंत्री विनय शर्मा,जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप के पुत्र अभिषेक कश्यप, अभिषेक सिंह, अनुभव शुक्ल,श्रवण शुक्ल,धर्मेंद्र चौहान, गया प्रसाद शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष संदीप पांडे, जिला कार्य समिति सदस्य संदीप पांडे, वीरेंद्र यादव, डॉक्टर दुर्गा सिंह, पंकज कुमार, राम आदित्य सिंह, संदीप सिंह, भानु प्रताप सोनकर, धर्मेंद्र सिंह, राघवेंद्र तिवारी, राघव, मनीष द्विवेदी, नसरुल्ला खां ,संतोष कुमार चौरसिया, बृजेश प्रताप सिंह, गणेश, कुणाल सिंह, दुर्गेश सोनी, शैलेंद्र कुमार सिंह, पुनीत सिंह, बीना राय राजभर, रवि दूबे, ओमकार मोदनवाल सहित तमाम भाजपाई शामिल हुए।