रास्ते के विवाद को लेकर मार पीट,एक पक्ष का आरोप पेड़ में बांध कर किया गया हमला,हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
दूसरे पक्ष ने कहा आत्मरक्षा और इज्जत बचाने के लिये किया हमला दूसरा पक्ष भी घायल
रास्ते के विवाद को लेकर मार पीट,एक पक्ष का आरोप पेड़ में बांध कर किया गया हमला,हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
दूसरे पक्ष ने कहा आत्मरक्षा और इज्जत बचाने के लिये किया हमला दूसरा पक्ष भी घायल
fb.watch/mNAhGxc1Pi/?mibextid=b06tZ0
गोण्डा। तहसील करनैलगंज व कोतवाली देहात अंतर्गत सरैया चौबे गांव में दलित परिवार द्वारा एक व्यक्ति को पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई की और खुरपे से नाक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया,इस मामले को लेकर आज सरैया चौबे गांव के करीब तीन से चार दर्जन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के यहां धरना प्रदर्शन कर दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी की मांग किया। वही पुलिस क्षेत्र अधिकारी कार्यालय में आरोपी सहमी बैठी दलित परिवार की गुड़िया व उसकी मां ने बताया की जनवरी में तहसील प्रशासन द्वारा हम लोगों के रास्ते का निस्तारण कर दिया गया था। लेकिन विपक्षी मानने को तैयार नहीं है और रास्ते को रोक रहे हैं। 30 तारीख को विपक्षी हम लोगों के घर में घुस आए और महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे जिससे आत्मरक्षा और इज्जत की सुरक्षा में हम परीजनों ने मिलकर एक युवक को पेड़ में बांध दिया और फिर उनके ऊपर हमला ही नहीं बल्कि खुरपी से नाक पर भी हमला कर दिया। दलित परिवार की गुड़िया ने बताया की काफी दिनों से यह सब विपक्षी हम लोगों को परेशान कर दिए हैं हम लोगों का जीना हराम कर दिए हैं। जिससे आये दिन 112 और देहात कोतवाली की पुलिस हम लोगो के गांव में विवाद के कारण मौजूद रहती है। हम लोगों की तरफ से भी मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसने बताया कि हम लोगों के पास सारे आदेश भी हैं जिसमें हम लोगों को तहसील प्रशासन ने रास्ता दिया है लेकिन विपक्षी दबंग और सर्कस है हम दलित परिवार के कम लोग ही इस गांव में रहते हैं। जिससे यह लोग हम लोगों के ऊपर हावी है और आए दिन इस तरह की घटनाएं किया करते हैं।और जाति सूचक गाली दिया करते है।