मेधावी विद्यार्थियों को मेडल देकर किया सम्मानित
छात्र-छात्राओं को मेडल व अभिभावकों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया
उदीयमान छात्रों को सम्मानित करने से हौंसले बुलंद होते हैं :विद्यालय प्रबंधन
इटियाथोक। विकासखंड अंतर्गत गजाधरपुर गांव स्थित बाबा सत्यनारायण मौर्य शिक्षण संस्थान के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।छात्र-छात्राओं को मेडल व उनके अभिभावकों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।विद्यालय के संरक्षक अशोक मौर्य ने कहा कि उदीयमान छात्रों को सम्मानित करने से हौंसले बुलंद होते हैं।उन्होंने कहा, कि वह छात्र व छात्राएं निराश न हों जो कुछ नंबरों से पीछे रह कर मेडल नहीं प्राप्त कर सके।उनसे अपेक्षा की जाती है,वह अगली कक्षाओं में और अधिक मेहनत कर अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।प्रधानाचार्य आलोक कुमार मौर्य, उप प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा, विजय बहादुर यादव,प्रिंस वर्मा, शुभम शुक्ल, बजरंगी,सिद्धार्थ, दुर्गा प्रसाद, श्रीमती नीलम मिश्रा, शिवपाल, नंदकुमार मौर्य, कुमारी रुखसार बानो, कुमारी मंजू कनौजिया, कुमारी विंध्यवासिनी, कफील खां,निशांत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
*यह बच्चे हुए सम्मानित*
प्राथमिक वर्ग में तृप्ति पाल, मेहताब,मधुर पाल, ऋषभ, रिया,आबिद अली व वैभव शुक्ल वहीं जूनियर वर्ग में श्रद्धा द्विवेदी, कायनात बानो, मोहम्मद आमिर, राहुल जायसवाल,अंकित मौर्य, शिखा मिश्रा, आकांक्षी मौर्य व अमरीश यादव।सीनियर वर्ग में गौरव मौर्य,शिवम, फातिमा, निर्मल, काजल वर्मा आदि मेडल पाकर सम्मानित हुए।