दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए अभिभावकों को किया प्रेरित
बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी रहे मौजूद
इटियाथोक,गोंडा। मंगलवार, ब्लॉक संसाधन केंद्र नए गांव पर दिव्यांग बच्चों के अभिभावक के साथ परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे।यहां दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया गया।दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में भागीदारी बढ़ाने एवं उनको पढ़ने के लिए विभिन्न /गतिविधियों को रुचिकर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया।परामर्शदाता के रूप में दीपेंद्र सोनी द्वारा दिव्यांग बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं उदाहरण के माध्यम से प्रेरित किया गया।गुणवत्ता समन्वयक ने शिक्षा के क्वालिटी शिक्षा से दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर प्रकाश डाला।पूजा यादव स्पेशल एजुकेटर द्वारा दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुविधाओं के बारे में बताया गया। बच्चों को शिक्षा में आने वाली विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया।राजेश शुक्ल, अशोक कुमार, किरण जयसवाल, विनोद कुमार गुप्त, संजीव कुमार, विजय प्रकाश, मनोज यादव व शुभम कुमार सहित अभिभावक उपस्थित रहे।