डीएम कितनी भी सख्त हो दबंग भी कम नही,बंजर चारागाह,स्कूल व निजी भूमि पर नही छोड़ रहे कब्जा
इटियाथोक के विरमापुर गांव का मामला,शिकायत के बाद भी नही हो रही कार्यवाई

डीएम कितनी भी सख्त हो दबंग भी कम नही,बंजर चारागाह,स्कूल व निजी भूमि पर नही छोड़ रहे कब्जा
इटियाथोक के विरमापुर गांव का मामला,शिकायत के बाद भी नही हो रही कार्यवाई
गोण्डा।थाना खरगूपुर के गांधी चबूतरा के ग्राम गंगापुर मौजा केवलपुर के ग्रामीणों के रास्ते को दबंगो द्वारा बन्द किये रास्ते को अभी खोला नही गया है रास्ते को खुलवाने के लिये पूरे गांव की महिला पुरुष तीन बार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिल चुके है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला।
अब एक दूसरा मामला भी सामने आया है थाना इटियाथोक के ग्राम विरमापुर निवासी अमृत लाल वर्मा द्वारा 30 मई और 9 अगस्त को एक शिकायती पत्र डीएम को दिया गया है जिसमे ज्योतिचन्द्र उर्फ गुड्डू ),अवनीश उर्फ रजनीश,चन्द्रकान्त उर्फ ज्ञानू पुत्र गण सन्तराम निवासी बिसुही नदी,थाना कोतवाली इटियाथोक पर आरोप लगाया है कि गाटा सं0-191 प्रार्थी के पत्नी के नाम दर्ज खसरा खतौनी दर्ज कागजात तथा इलाहाबाद बैंक से लोन भी पास है उसी जमीन को विपक्षीगण अवैध रूप से कब्जा कर लिए है।
fb.watch/ms3OjKohNf/?mibextid=b06tZ0
यही नही विपक्षीगण का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वह ग्राम सभा की सरकारी भूमि गाटा संख्या-184 मि0,194 मिO. 197मि0, 352 व 205 मि0 पर भी जबरन कब्जा कर लिये हैं। इसके अलावा चरागाह,बंजर,नवीन परती,आबादी व जनता इण्टर कॉलेज की भूमि पर भी अपने सरकशी एवं दबंगई के बल पर अपने राजनैतिक पहुंच के कारण कब्जा कर लिये हैं। बिसुही नदी की भूमि पर भी जबरन कब्जा करके मकान व दुकान का निर्माण करवा कर दुकानों को किराये पर दे रखा है। पत्र में आगे कहा गया है कि जमीन खाली करने की बात कहने पर भद्दी भद्दी गाली देते व भट्ठे में दफन करने की धमकी दिया जा रहा है।