Uncategorised
पुलिस ने बैंक, एटीएम, ग्राहक सेवा केन्द्रों व अन्य वित्तीय संस्थानों की गहनता से की चेकिंग
सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस चौकन्नी
इटियाथोक,गोण्डा। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में सोमवार को जिले के सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में बैंक, एटीएम, ग्राहक सेवा केन्द्र व अन्य वित्तीय संस्थानों की प्रभावी चेकिंग कर बैंक सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसी अनुक्रम में इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी द्वारा कस्बे के सभी बैंक, एटीएम, ग्राहक सेवा केन्द्रों व अन्य वित्तिय संस्थानों के आस-पास संदिग्ध अनावश्यक खड़े व्यक्ति की चेकिंग की गयी।