जितना हो कार्य उतना ही हो प्रचार,ग्राउंड जीरो से देखिए रिपोर्ट,क्या कहे वनटांगिया
डीएम के गांव पहुचने पर वनटांगियों को शेष बचे विकास की जगी आस

डीएम के गांव पहुचने पर वनटांगियों को शेष बचे विकास की जगी आस
जितना हो कार्य उतना ही हो प्रचार,ग्राउंड जीरो से देखिए रिपोर्ट,क्या कहे वनटांगिया
fb.watch/mlu7NIuX3P/?mibextid=b06tZ0
गोण्डा में आजादी के 75 वर्ष बाद रामगढ़ वनटांगिया गांव में पहुंची बिजली,पहली बार रोशन हुआ अंधेरे में डूबा गांव और सड़क।पहले सड़क और अब बिजली पहुंचने से खिले गांव वासियों के चेहरे।
सीएम योगी के पिछड़े व अति पिछड़े समाज को पहचान दिलाने की मुहिम के तहत जीवन स्तर सुधारने के प्रयास में जिला प्रशासन की पहल पर वनटांगिया गांवों में स्कूल और सड़क का निर्माण का काम शुरू हो चुका है।
मुख्यालय से करीब 55 किमी दूर जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा अप्रोच सड़क से रामगढ़ वनटांगिया गांव तक के मार्ग को रोशन किया गया।आजादी के करीब 75 वर्ष बाद भी यह गांव विकास की मुख्यधारा से कटा हुआ था।अब विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है।जिलाधिकारी ने कहा लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर समुदाय तक पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है।
यहां के वनटांगिया समुदाय का इतिहास पुराना है। इन्हें अंग्रेजों ने जंगलों में बसाया था। आजादी के 70 दशक बाद भी इनका वजूद राजस्व अभिलेखों में न होने की वजह से यह समाज और विकास की मुख्यधारा से कटे हुए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई 2018 में गोण्डा के वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित कर मुख्यधारा से जोड़ा। इससे वन क्षेत्रों में बसे इन वन ग्रामों के निवासियों को सड़क, राशन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने की प्रक्रिया शुरू हो सकी।
गांव के संतराम व चंद्रावती वन टांगिया ने बताया योगी की सरकार आने पर हम लोगों खेत घर,सड़क विद्युत,वोट डालने का अधिकार मिला।