क्राइम
हत्यारोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा
आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया, तो होगी कुर्की की कार्यवाही

इटियाथोक,गोंडा। स्थानीय पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर कुर्की के नोटिस चस्पा किए हैं।पुलिस इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया,कि 13 मई 23 को थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर हरदो पट्टी निवासी परसराम(65) पुत्र जय-जय राम का कटहल के फल तोड़ने को लेकर विवाद हो गया था।आरोपियों ने बेरहमी से पीटकर परसराम को मरणासन्न कर दिया था। स्वजनों द्वारा उन्हें गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।मृतक की बहू अंता देवी की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस ने घटना में शामिल रहे आरोपी अनिल कुमार एवं अरुण उर्फ दद्दन को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है।तीसरा और चौथा आरोपी सत्यम उर्फ विनय व बलराम उर्फ शिवकुमार तिवारी घटना के बाद से फरार चल रहा है। काफी प्रयासों के बाद भी वह पकड़ा नहीं जा सका। अपराध निरीक्षक राम प्रकाश यादव ने बताया,कि आरोपी के घर कोर्ट से आदेश लेकर कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिया है।इसके बावजूद यदि आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
