जल ही जीवन है पर बच्चों ने लिखा निबंध, गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा रहीं अव्वल
निबंध प्रतियोगिता में कक्षा छह,सात व आठ के बच्चों ने प्रतिभाग किया
इटियाथोक,गोंडा। उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहनौन में शनिवार को जल जीवन मिशन की टीम ने निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई।जिसमें जल संचयन व जल ही जीवन है, विषय पर कक्षा छह,सात व आठ के बच्चों ने प्रतिभाग किया।बच्चों ने संबंधित विषय पर अपने-अपने विचार से निबंध लिखा और इसके माध्यम से जल की महत्ता को बताया।प्रधानाध्यापिका नंदनी देवी ने बताया,कि प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के बीच अच्छा संदेश गया है।निबंध प्रतियोगिता में गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा अव्वल रहीं दूसरे स्थान पर नलिका पाण्डेय व आंचल मिश्रा तीसरे स्थान पर रहीं।टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर्ता अंशिका मिश्रा की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया। उत्कृष्ट शिक्षक प्रमोद मिश्रा,अनुदेशक मंजू व जल जीवन मिशन टीम की रेखा पाण्डेय,आदर्श कुमार अवस्थी मौजूद रहे।