बोतल का मिनरल पानी पीना बन्द कर नल का पानी पियो-स्वतंत्रदेव सिंह
उ0प्र0 में एक करोड़ 37 लाख लोगो घर घर पानी उपलब्ध कराया गया

बोतल का मिनरल पानी पीना बन्द कर नल का पानी पियो-स्वतंत्रदेव सिंह
उ0प्र0 में एक करोड़ 37 लाख लोगो घर घर पानी उपलब्ध कराया गया
fb.watch/lKmhSzOrKq/?mibextid=ZbWKwL
गोण्डा।प्रदेश में मानसून आ चुका है,बारिश और बैराजों से छोड़े जाने वाले पानी से नदियों में बाढ़ जैसी स्थित पैदा हो गयी है,क्षेत्र में बाढ़ की स्थित पैदा न हो बंधो की क्या स्थित है इसका निरीक्षण करने प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह गोण्डा पहुच कर सकरौरा भिखारीपुर तटबंध का निरीक्षण कर स्थानीय ग्रामीणों से संवाद कर आवश्यक निर्देश दिए।वही जिले में घर घर जल की व्यस्था की जिम्मेदारी सम्भाले एलएनटी के यार्ड का निरीक्षण किया और आबश्यक निर्देश दिया यहां के कार्यक्रम में बताया गया कि पानी में यदि कोई स्वाद हो या कोई रंग हो तो पानी पीने लायक नही होता है।यहां यह भी बताया गया कि मिनिरल वाटर लेते समय पानी पैकेज की तिथि अवश्य देखे एक्स्पायर डेट की पानी न पीयें।
गोण्डा लखनऊ मार्ग के चौरी चौराहे पर स्थित
एलएनटी यार्ड में जलशक्ति मंत्री के पहुचने पर कम्पनी के लोगो ने स्वागत किया,इसके पश्चात एल एनटी के पीएम सन्तोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया अयोध्या का मंदिर भी बना रहे है जिले एक हजार बासठ में ओवर हेड टंकी का निर्माण करना है लगभग 600 गांवों में निर्माण हो रहा 50 गांवों में पानी की सप्लाई शुरू कर चुके है।लघु सिंचाई के अधिकारी ने विभाग से दिए जाने वाले लाभ की जानकारी दिया।मंत्री ने कहा आप बोतल का पानी पीना बन्द करे नल का पानी पिये बोतल से अच्छा पानी है उ0प्र0 में एक करोड़ 37 लाख लोगों को पानी दिया जा रहा है,पहले टंकी महीने में बनती थी अब 15 दिन में बनता है।महिलाओं को गांव में वर्ष में तीन पानी चेक करने के लिये किट भी दिया गया है।गांव वालों को भी टंकी सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी होगा।कार्यक्रम में तरबगंज के विधायक प्रेम नरायन पांडे भी मौजूद रहे ।