क्राइम
नजूल की बेशकीमती जमीन को धोखाधड़ी से बेचने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
कूटरचित बैनामा,वसीयत करने वालो के गिरफ्तारी का क्रम जारी
नजूल की बेशकीमती जमीन को धोखाधड़ी से बेचने का वांछित अभियुक्त गिरफ्ता
कूटरचित बैनामा,वसीयत करने वालो के गिरफ्तारी का क्रम जारी
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वादी नजूल निरीक्षक नगर पालिका परिषद गोंडा द्वारा पंजीकृत कराए गए मु0अ0सं0 112/2023 धारा 419,20,467,468,471 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामबहादुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर नजूल की सिविल लाइन मौजा छावनी सरकार स्थित बेशकीमती जमीन को मेसर्स दक्षायनी इण्टरप्राइजेज प्रा0 सुमित सिंह के नाम विक्रय कर दिया था। बताते चले सुमित सिंह सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के परिजन है।