Uncategorised
झोपड़ी में लगी आग,भैंस की दो पड़िया झुलसी
हल्का लेखपाल अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर हुए नुकसान का आंकलन किया

इटियाथोक,गोंडा।झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग से हजारों का सामान जल गया और भैंस की दो पड़िया भी झुलस गई।राजस्व कर्मियों ने मौका स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के परसिया गूदर गांव निवासी राजेश प्रसाद पांडे का गांव के बाहर घर हैं।घर के बाहर वह झोपड़ी डालकर अपने मवेशियों को बांधते थे।सोमवार देर शाम को अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई।आग लगने के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक में तब्दील हो गई।आग से हजारों का सामान जल गया।जिसमें भैंस की दो पड़िया भी गंभीर रूप से झुलस गई।जानकारी पर हल्का लेखपाल अजय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।गृहस्वामी ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे मवेशी का उपचार कराया जा रहा है।पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।