Uncategorisedक्राइम
हरखा पुर हत्या कांड की फोरेंसिक टीम ने किया, जांच
आठ लोगो के विरुद्ध दर्ज कराया गया था मुकदमा,घटना का रूपांतरण करके हुई जांच,असली हत्यारो पर होगी कार्यवाई
- हरखा पुर हत्याकांड की लखनऊ से आई फोरेंसिक टीम ने किया, जांच
गोण्डा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में बीते 11 अप्रैल को हरखा पुर गांव के निवासी 45 वर्षिय चन्द्र कांत दुबे की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या कांड में मृतक के भाई चन्द्र मोहन ने आठ लोगो के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस हत्या कांड के आरोपियों को गिरफ्तार नही किया था। हत्या कांड में शामिल लोगों को फंसाने के लिए मुकदमा दर्ज कराया गया था। कोतवाली देहात महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना का सही खुलासा के लिए लखनऊ फोरेंसिक जांच टीम के लिए लिखा गया था। उसी क्रम में फोरेंसिक जांच टीम के विशेषज्ञ एस के श्रीवास्तव एवं विशेषज्ञ एम के यादव गोण्डा आये।
उन के साथ साल पुर चौकी प्रभारी , खोरहसा चौकी प्रभारी , एस आई मनोज कुमार एस आई राजेश यादव, सिपाही सचिन सहित टीम के लोग घटना स्थल बान धुनिया तुलसी राम के खेत के पास पहुँचे और किस तरह घटना हुई थी, उस का रूपांतरण नाटक के माध्यम से कर के जांच किया। दो माह पूर्व चन्द्र कांत दुबे की गोली मार कर हत्या की गई थी। तभी से इस घटना की जांच की जा रही है। फोरेंसिक जांच टीम के बाद घटना में शामिल सही लोगो की पहचान हो सकेगी।