Uncategorised
छापेमारी में नॉट फॉर सेल लिखी 63 बोरी सीमेंट बरामद, मुकदमा दर्ज
इटियाथोक पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है
इटियाथोक,गोंडा।आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील के आदेश पर एसडीएम व सीओ ने छापेमारी कर नाट फार सेल की 63 बोरी सीमेंट बरामद किया है।फिलहाल, मामले में इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदैया भटपुरवा निवासी रंजीत गोस्वामी ने आयुक्त देवीपाटन मंडल को एक मैसेज भेज कर मकान निर्माण में अनाधिकृत सीमेंट के उपयोग करने की सूचना दी थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आयुक्त ने एसडीएम सदर को जांच के आदेश दिए थे।प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडे ने बताया,कि हल्का लेखपाल राम बहादुर के तहरीर पर थाना क्षेत्र के ही कुरासी गांव के रहने वाले मदन गोपाल शुक्ल पुत्र बिंदा प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।