सपा कंफ्यूज पार्टी है उसके कार्यकाल में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था-भूपेंद्र चौधरी
https://fb.watch/l43CEfb6KU/?mibextid=ZbWKwL
आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष गोण्डा आये यहां भाजपा कार्यालय पर अटल स्मृति द्वार का लोकार्पण कर भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों से परिचयात्मक बैठक किया इसके पश्चात टाउन हॉल गोंडा में संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन किया। इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी को कंफ्यूज पार्टी बताया
शिवपाल यादव द्वारा भाजपा को असुरों की पार्टी कहे जाने के सवाल पर में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा समाजवादी पार्टी पूरी तरह से कंफ्यूज पार्टी है समाजवादी पार्टी के चरित्र उत्तर प्रदेश की जनता जानती है आपने देखा होगा पिछले 6-7 महीनों में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य किस प्रकार से धार्मिक ग्रंथों , महापुरुषों के बारे में देवी देवताओं,साधु संतो के बारे में जिस प्रकार से जो टिप्पणी कर रहे हैं अखिलेश यादव जी को उनसे बताना चाहिए जिस तरह के बयान बाजी, समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा की जा रही है इसमे अखिलेश यादव को अपना रुख,अपना विचार स्पष्ट करना चाहिए।
अखिलेश यादव के भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता को ठगा जा रहा है पुलिसकर्मियों द्वारा व्यापारियों का सोना-चांदी लूटा जा रहा है ये कहां का जीरो टॉलरेंस है के सवाल पर कहा- उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है आपने देखा होगा पिछले समाजवादी सरकार में लगातार पूरा प्रदेश दंगाइयों के हवाले था गुंडागर्दी अराजकता गुंडागर्दी चोरी डकैती चौथ वसूली समाजवादी कालखंड के स्थापित व्यवस्था थी, लेकिन योगी सरकार बनने के बाद एक बेहतर कानून व्यवस्था की सरकार बनी है कानून व्यवस्था का राज कायम है, इसी का प्रभाव है की दुनिया भर से निवेशक आज उत्तर प्रदेश में निवेश की ओर आकर्षित है।
परदेस में हुई दो बड़ी घटनाएं के संबंध में भूपेंद्र चौधरी ने कहा यह सरकार की निश्चित रूप से जिम्मेदारी है इस तरह की कोई घटना होती है पूरी व्यवस्था के तहत सरकार नियमानुसार कार्यवाही करें,जो दोषी हो उसके विरुद्ध और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करें। हम प्रश्न खड़ा करते हैं की समाजवादी सरकार में अपराध होते थे तो सरकार अपराधियों को संरक्षण देती थी अब योगी सरकार में 20-20, 25-25 वर्ष के बाद बड़े-बड़े अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है सपा के कार्यकाल में सरकारों द्वार गवाहों को होस्टाइल किया जाता था।
सावरकर के सवाल पर कहा सावरकर देशभक्त थे वो देश के लिये बहुत कुछ किये।