
गोण्डा।बभनान छपिया। रेलवे-स्टेशन चौराहे के सड़क को चालकों ने जबरन अवैध टैक्सी स्टैंड बना रखा है। जिससे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों एवं राहगीरों को को भारी परेशानी होती है लेकिन इस समस्या को लेकर प्रशासन मौन है।
रेलवे स्टेशन पीछे की रोड नेशनल हाईवे 727 G की सड़क है जहां पिछले कई सालों से बुकिंग पर चलने वाली गाडि़यां सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जमीं रहती हैं जिससे राहगीरों व यात्रियों को भारी परेशानी होती है। सैकड़ों गाड़ियां स्टेशन चैराहे पर अवैध रूप से खड़ी रहती हैं। इन गाडि़यों के पास न तो टूरिस्ट परमिट है और न ही कोई टैक्सी स्टैंड का रजिस्ट्रेशन। यह गोरख धंधा पिछले एक दशक से खुलेआम शहर के मुख्य चैराहे पर हो रहा है। जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय अधिकारियों से की गयी पर नतीजा सिफर रहा। दुकानदारों ने बताया कि गाड़ी वाले सुबह से ही उनके घरों के सामने गाडि़यां खड़ी कर देते हैं जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है। मना करने पर झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। इस समस्या से पूरा चैराहा ग्रसित है। एक टैक्सी चालक से जब हमने पूछा तो उसने बताया 200 रुपये पर गाड़ी कितनी हिसाब से पर महीने हम सब से लिया जाता है हालांकि उसने बताने से मना किया कि पैसा किसको दिया जाता है लोगों ने इन गाड़ी चालकों को यहां से हटाने की मांग की है।