“आयुष्मान भव” के जरिए सुधरेगी सेहत,सीएचसी अधीक्षक
वर्चुअल माध्यम से आयुष्मान भव: अभियान का राष्ट्रपति द्वारा शुभारंभ किए जाने का सीधा लाइव प्रसारण इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया गया
इटियाथोक,गोंडा।बुधवार को वर्चुअल माध्यम से आयुष्मान भव: अभियान का राष्ट्रपति द्वारा शुभारंभ किए जाने का सीधा लाइव प्रसारण इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया गया। मौके पर मौजूद रहे क्षेत्रीय लोगों को इस योजना की जानकारी दी गई। इस अवसर पर हर्रैया झूमन पंचायत के प्रधान पुत्र जावेद खान ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर सुरेश कुमार प्रजापति, बीपीएम एसपी द्विवेदी, कमल द्विवेदी, अवधेश कुमार, दिनेश कुमार, अजीत कुमार, विकास, कृष्ण मोहन, पंकज, शुभम सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया,कि सरकार की ओर से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूक करने के लिए आयुष्मान भव: अभियान चलाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य मेले आयोजित होंगे।घर-घर जाकर छूटे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे। मेलों में संचारी रोग, टीबी आदि रोगों के बारे में स्वास्थ्यकर्मी लोगों को जागरूक करेंगे।