क्राइम
रिश्वत लेने पर दरोगा और सिपाही किये गए निलंबित
चार्ज शीट लगाने के लिये चार हजार रिश्वत लेने का मामला

गोण्डा।ब्रेकिंग। रिश्वत लेते दरोगा अखिलेश यादव,और सिपाही अखलाक का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दरोगा और सिपाही को किया निलंबित,क्राइम ब्रांच में नियुक्त दरोगा अखिलेश यादव ने एक प्रकरण में चार्ज शीट लगाने के लिये रिश्वत लिया गया था जिसका किसी ने स्टिंग कर वीडियो वायरल कर दिया,
एसपी आकाश तोमर ने दरोगा अखिलेश यादव और सिपाही अखलाक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,एसपी ने बताया दरोगा पीएसी में अटैच है।