मेधावी छात्र छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया
सांसद श्रावस्ती ने पटेल संस्थान को पांच लाख देने की घोषणा की

- मेधावी छात्र छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावियों को सम्मानित कर, सांसद श्रावस्ती ने पटेल संस्थान को पांच लाख देने की घोषणा की
गोंडा आज मंगलवार को मुख्यालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान ट्रस्ट में पटेल समाज के मेधावी छात्र, छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रहे श्रावस्ती जनपद के सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने जहां 35 मेधावी छात्र छात्राओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र,उपहार देकर सम्मानित किया।
वहीं सरदार पटेल संस्थान के विकास के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा रहे,विशिष्ट अतिथि संस्थान की मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन व अध्यक्षता संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा ने की।कार्यक्रम के दौरान जनपद के दूर-दराज से आए मेधावी छात्र-छात्राओं को संसद के कर कमरों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि आप भोजन एक समय करें लेकिन छात्र छात्राओं को शिक्षित अवश्य करे,उन्होंने कहा आज के छात्र छात्राएं कल के भविष्य हैं। उन्होंने कहा जिन्हे पढ़ाई के लिए फीस,किताब,कापी खरीदने में सक्षम न हो वो हमसे सहयोग ले सकते हैं।
वहीं संस्था के मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन ने बालिकाओं पर शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया उन्होंने कहा बालक और बालिकाओं में अंतर न रखा जाए।
वही अध्यक्षता कर रहे कैलाश वर्मा ने संस्था के विकास के संबंध में जानकारी दी और भविष्य में और विकास करने की बात कही,कार्यक्रम को कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा,अवधेश कुमार वर्मा, मंसाराम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य जगदीश पटेल, अरुण कुमार वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम उजागर वर्मा,राम दत्त वर्मा,विश्वनाथ पटेल,अनुराग सिंह, बंसराज सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में सांसद राम शिरोमणि वर्मा वा अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।