‘मेरी माटी मेरा देश’ हर घर हो तिरंगा यही उद्देश्य :बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी
प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
इटियाथोक,गोंडा। प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा में बतौर मुख्य अतिथि रहे बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया।उन्होंने बच्चों को सपने देखने के लिए प्रोत्साहित किया।ग्राम प्रधान राम प्रताप ने सभी बच्चों को मिठाइयां, लड्डू व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया।विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार पांडे ने आजादी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाने की प्रेरणा दी।प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने बच्चों को मेरी माटी और मेरा देश के तहत मातृभूमि के महत्व और क्रांतिकारियों द्वारा की गई कुर्बानियों के बारे में बताया तथा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहने की बच्चों को शिक्षा दी।शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित सुभाष शुक्ल व राकेश कुमार यादव ने सभी बच्चों को भविष्य में पढ़ लिखकर समाज में अपना मुकाम स्थापित करने की प्रेरणा दी तथा देश के अमर सपूतों की कहानी सुना कर प्रोत्साहित किया।लहराते हुए तिरंगे के गौरव तथा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा बच्चों ने देशभक्ति के गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की।बीईओ श्री त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा,कि आज यदि हम आजाद हैं, तो यह देश की उस मातृभूमि की ऊर्जा शक्ति है तथा उन क्रांतिकारियों की कुर्बानी है, जिसके कारण आज हम सब खुली हवा में सांस ले रहे हैं, इसे तू हमें मातृभूमि के गौरव को हमेशा याद रखना चाहिए।कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कार वितरण किया गया। जगत नारायण राजभर, रिंकू गिरि, मुनीसा वर्मा, श्रवण कुमार वर्मा, सुशील नायक, सौरभ मिश्र, एआरपी राधे रमण यादव, एआरपी केके सोनकर, सहज राम तिवारी, हरिशंकर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।