बम-बम भोले के जयकारों के साथ उमड़ा आस्था का जनसैलाब
पौराणिक पृथ्वी नाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
इटियाथोक,गोंडा। अधिक मास के अवसर पर सोमवार आधी रात से पौराणिक पृथ्वीनाथ मंदिर पर भक्तों के आस्था का जन सैलाब उमड़ता रहा।मंदिर गर्भ-गृह बम-बम भोले व ओम नम: शिवाय के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।सड़क पर महिला व पुरुष शिवभक्तों की लंबी कतार लगी रही।श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भोले बाबा से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।खरगूपुर नगर पंचायत से पश्चिम तीन किलोमीटर दूरी पर भीम द्वारा स्थापित एशिया प्रसिद्ध भीमेश्वर महादेव मंदिर का कपाट खुलने के बाद आधी रात से ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग लाइनें लग गई। मंदिर परिसर व गर्भगृह ओम नम: शिवाय,बम-बम भोले,जय महाकाल के उद्घोष से गूंजायमान रहा। श्रद्धालुओं ने मंदिर स्थित विशाल शिव लाट पर जल, दूध, गंगाजल, बेलपत्र, शमी,पुष्प, धतूरा,भांग,आदि से जलाभिषेक किया।गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु रात्रि के प्रथम पहर से ही पहुंचने लगे।मंदिर के महंत जगदंबा प्रसाद तिवारी ने बताया,कि यहां करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सुरक्षा के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
पंचमुखी महादेव मंदिर
बलरामपुर रोड पर जयप्रभा ग्राम स्थित पंचमुखी महादेव में भी सुबह से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव रामकृष्ण तिवारी ने बताया,कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।गोकरननाथ शिवाला, चित्तेश्वर नाथ मंदिर, सदाशिव बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर, पारा सराय के धुरिहा बाबा शिव मंदिर में भी काफी संख्या में लोगों ने जलाभिषेक किया।