कृषि निवेश मेला में किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी
विकासखंड स्तरीय कृषि मेला का आयोजन
इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड परिसर में गुरुवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम का एकदिवसीय ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला/खरीफ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने फीता काटकर किया।मौके खंड विकास अधिकारी इंद्रावती वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत परमात्मा दीन, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी, समाजसेवी राजेश दूबे मौजूद रहे।कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक राम लखन सिंह व एसपी शर्मा ने फसलों को रोगों से बचाव के बारे में किसानों को जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी कृषि मजहर हुसैन ने किसानों को कृषि विभाग से संचालित योजना के संबंध में विस्तार से बताया।उन्होंने किसानों को मोटे अनाज (श्री अन्न) की खेती व इसके सेवन से मानव स्वास्थ्य के लाभ के संबंध में जानकारी दी।जिले के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ राम सिंह ने कृषक उत्पादक संघ के लाभ के बारे में किसानों को बताया।पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नजमुल हुसैन ने पशुओं के रखरखाव एवं टीकाकरण के लिए किसानों को सुझाव दिए।सहायक विकास अधिकारी पंचायत परमात्मा दीन ने किसानों को वर्मी कंपोस्ट व नाडेप के लाभ के बारे में जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने कृषकों को विभागीय लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।कहा,कि शासन द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है।उन योजनाओं का लाभ लेकर किसान अपना बेहतर विकास कर सकते हैं।एडियो आईएसबी अजय कुमार त्रिपाठी, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक अखिलेश प्रजापति, अंकित कुमार, मुन्ना तिवारी सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।