Uncategorised
ग्राम प्रधान ने दिव्यांगों को बांटी ट्राई साइकिल
ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के खिले चेहरे
इटियाथोक,गोंडा। ग्राम पंचायत पारासराय के ग्राम प्रधान ने बुधवार को ट्राई साइकिल वितरित किया।आयोजित कार्यक्रम में प्रधान अशोक वर्मा ने चलने-फिरने में पूर्णत: अक्षम सात दिव्यांगों को ट्राई साइकिल प्रदान की है।उन्होंने ने बताया,कि गत दिनों जिला दिव्यांग एवं सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर इस बाबत लिखा पढ़ी किया था। तत्पश्चात जिले से उक्त ग्राम पंचायत में कुल सात ट्राई साइकिल भेजा गया।गांव निवासी रुकसाना,गुड़िया, कोमल कुमारी वर्मा, लल्लन, सेनू, राम संवारे व मंजू को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया। प्रधान अशोक वर्मा के हाथों से ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांग जनों के चेहरे खिल उठे।पंचायत सहायक राधिनी सिंह,जमील, राजू मिश्र, पवन वर्मा आदि मौजूद रहे।