राजनीति
सांसद बृजभूषण नार्को टेस्ट के लिये तैयार कहा षड्यंत्रकारी पहलवानों का भी नार्को टेस्ट होना चाहिये
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी नार्को टेस्ट है जिससे षड्यंत्र का पता चल सके

https://fb.watch/kGI8gbQaCi/?mibextid=ZbWKwL
गोण्डा।बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिया बड़ा बयान,कहा मुझे नार्को टेस्ट कराने में कोई दिक्कत नहीं है,आरोप लगाने वाले सभी पहलवानों का भी कराया जाए टेस्ट,विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी कराया जाए टेस्ट,इस आंदोलन के बीच मंशा क्या है खड़यंत्र क्या है उसको नार्को टेस्ट के द्वारा पता लगाएं जाए,और साथ ही साथ मेरा भी नार्को टेस्ट करा लिया जाए,ये मांग मैं उनकी पूरी करने के लिए तैयार हूँ।