समारोह में शिक्षकों को किया सम्मानित, छात्र-छात्राओं को वितरित किए ड्रेस
शिक्षक वह प्रकाश पुंज है, जिससे पूरा देश और समाज आलोकित होता है, मनोज मिश्र
इटियाथोक,गोंडा। शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह व स्थानांतरित बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी के विदाई का कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा के प्रांगण में आयोजित किया गया।समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे व विशिष्ट अतिथि नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी रहीं।कार्यक्रम में ब्लॉक क्षेत्र के पन्द्रह शिक्षकों को उनके सराहनीय कार्य के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।समारोह में छात्र-छात्राओं को ड्रेस वितरित किए गए।विद्यालय की छात्रा बबली, अंजली व छात्र नैतिक,अजय,देवांश,तमन्ना सहित कई छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी श्री त्रिपाठी को अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तक भेंट कर उन्हें विदाई दी।
नवांगतुक खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी को प्रतीक चिन्ह और पुष्प गुच्छ देखकर उनका अभिनंदन किया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक सुभाष शुक्ल ने सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाकर उन्हें अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करने के लिए प्रेरित करते हैं।शिक्षक वह प्रकाश पुंज है, जिससे पूरा देश और समाज आलोकित होता है।उन्होंने कहा कि समाज में अच्छे नागरिक तैयार करने का महत्वपूर्ण कार्य शिक्षक ही करते हैं।राकेश यादव,एआरपी राधे रमण यादव, एसएमसी अध्यक्ष विनोद मिश्र आदि मौजूद रहे।