क्राइम

अवैध रूप से डीजल एवं पेट्रोल विक्रय करते रंगे हाथ पकड़े गए दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

अवैध रूप से बिना लाइसेंस के कर रहे थे व्यापार

 

गोण्डा। खोड़ारे थाना क्षेत्र में अवैध टैंकर के माध्यम से अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ का व्यापार करते हुए टैंकर जब्त कर पूर्ति निरीक्षक बभनजोत शिव प्रकाश यादव द्वारा जिलाधिकारी के आदेश पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दो लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया है

पूर्ति निरीक्षक बभनजोत शिवप्रकाश ने बताया कि विगत 1 मई को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि विकास खण्ड बभनजोत के कुकनगर ग्रांट के आजाद नगर बाजार में विनय कुमार यादव व राजेश यादव द्वारा अवैध रूप से पेट्रोलियम का व्यापार किया जाता है,

जिसकी जांच संयुक्त टीम द्वारा की गई। जांच में पाया गया कि उपरोक्त लोगो द्वारा पेट्रोल पंपों से डीजल खरीदकर चलायमान ट्रैक्टर आदि चलित उपकरणों में बिना फुटकर बिक्री लाइसेंस के कथित डीजल की बिक्री की जा रही है,

जिसकी पुष्टि जांच के दौरान ट्रैक्टर में डीजल भरते हुए पाया गया। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि उपरोक्तगण बाबू फ्यूल सर्विसेस प्रा०लि0 के वाहन से इंडियन ऑयल के गोंडा डिपो के बजाय पेट्रोल पंप से डीजल खरीदकर बिना फुटकर डीजल बिक्री लाइसेंस के टैंकर में कथित डीजल भंडारित कर आजाद नगर बाजार में 90.90₹ प्रति लीटर डीजल की बिक्री की जा रही थी।जिसपर कार्यवाही करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955की धारा 3/7 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।


थाना प्रभारी खोड़ारे सुरेश वर्मा ने बताया कि टैंकर को कब्जे में लिए लिया गया और मुकदमा लिख विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}