प्रशासन ने अवैध कब्जे वाले तालाब पर चलवाया जेसीबी
हल्का लेखपाल मुईनुद्दीन अंसारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में यह कार्यवाही की गई है
इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के मध्य नगर गांव में सार्वजनिक तालाब की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को एसडीएम सदर अवनीश त्रिपाठी ने हटवाकर जेसीबी से गड्ढा खोदवाया।गांव में गुरुवार की शाम को भारी पुलिस बल के साथ राजस्व निरीक्षक व कई लेखपाल जब जेसीबी लेकर पहुंचे तो हड़कंप मच गया।हल्का लेखपाल मुईनुद्दीन अंसारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में यह कार्यवाही की गई है।मध्य नगर गांव के सार्वजनिक जलाशय के भूमि गाटा संख्या 309 पर कुछ दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया था।जेसीबी मशीन लेकर पहुंचें मेहनौन के राजस्व निरीक्षक कन्हैया लाल व हल्का लेखपाल जयप्रकाश वर्मा ने जलाशय की जमीन को चिह्नित कर गहरा गढ्डा खोदवा दिया।इसके साथ ही सभी कब्जेदारों को चेताते हुए कहा गया, कि सार्वजनिक भूमि एवं जलाशय पर कब्जा किए लोग तत्काल अपने अवैध कब्जा को हटा लें,अन्यथा जमीन खाली कराने के साथ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।