नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया दहेज हत्या का मुकदमा
इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक ग्राम पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम जियाउपुरवा में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है, महिला की शादी करीब दो वर्ष पहले हुई थी।मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बता दें कि धानेपुर थाना क्षेत्र के गांव शक्ति पुरवा (ढोंगही) निवासी जोग बहादुर की पुत्री मैना देवी (21) का विवाह दो साल पहले जियाउ पुरवा गांव निवासी राजेश सोनकर के साथ हुई थी।सोमवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मैना देवी का शव छज्जे के सहारे फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे।स्वजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने के आरोप लगाए।मृतका के पिता जोग बहादुर ने बताया उसकी बेटी को पति बार-बार दहेज के लिए परेशान करता था।जबकि उसने अपनी हैसियत के हिसाब से काफी दान दहेज दिया था। उसके बावजूद पति एक लाख रुपए की मांग कर रहा था।
उसने बताया कि उसकी बेटी के शरीर पर चोट के निशान हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि लड़की के साथ मारपीट करके उसकी हत्या की गई है।प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की गई है।