Uncategorised

योगी सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद दबंगों का कहर जारी,पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय

दबंगों के रास्ता बंद करने पर, पीड़ित ने लगाई गुहार

 

इटियाथोक, गोण्डा। योगी सरकार में जहां भू-माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए कार्यवाही करने की बात की जाती है, वहीं दूसरी तरफ भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ऐसा ही एक मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक पंचायत में संज्ञान में आया है। यहां कुछ दबंगों ने सार्वजनिक भूमि पर बने रास्ते को बांस बल्ली व कंटीला तार लगाकर अवरुद्ध कर दिया है।पीड़ित पक्ष द्वारा मना करने पर दबंग गाली गुप्ता देते हुए मारपीट पर आमादा हैं। आखिरकार थक हारकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल व जिलाधिकारी से शिकायत की। पीड़ित का आरोप है हल्का लेखपाल भी विपक्षी के प्रभाव में आकर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास कर रहे हैं।जिससे विवाद की स्थिति बनी हुई है।

इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमवापुर नायक के मजरा कुर्मिन पुरवा निवासी जनक राम वर्मा ने बताया, कि स्थानीय थाने में  प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया और विपक्षी को सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने को कहा। लेकिन विपक्षी अपने दबंगई पर आमादा है और पुलिस की बात भी नहीं मान रहा है। पीड़ित ने बताया कि विवादित जमीन के पीछे उसका पुश्तैनी मकान बना हुआ है। सहन दरवाजे पर नवीन परती की आरक्षित भूमि है, जो आवागमन के लिए एक मात्र मुख्य रास्ता है। जिसे मदार नगर गांव निवासी अरमान पुत्र बांके व आमिर सैयद पुत्र निरहू ने जबरन कब्जा कर लिया और कंटीला तार लगाकर रास्ता बंद कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}