छापेमारी कर तीन अवैध क्लीनिक संचालकों को नोटिस
छापेमारी से अवैध क्लीनिक संचालकों में मचा हड़कंप
इटियाथोक,गोंडा। एसीएमओ डाक्टर आदित्य वर्मा, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार की संयुक्त टीम क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर औचक छापेमारी कर संचालक को नोटिस देकर तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से अचानक छापेमारी की जानकारी होते ही अवैध रूप सें चल रहे क्लिनिक व मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा।गुरुवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आदित्य वर्मा सबसे पहले इटियाथोक बाजार स्थित एसबीआई शाखा से सटे एक क्लीनिक पर पहुंचे।उन्होंने संचालक से रजिस्ट्रेशन तथा चिकित्सकीय डिग्री दिखाने के लिए कहा, लेकिन संचालक मौके पर कोई कागजात नहीं दिखा पाए।इस पर एसीएमओ ने कार्रवाई करते हुए नोटिस थमा दिया।साथ ही तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा।इसके बाद बाबागंज मार्ग स्थित मछली मंडी में दो जगह निरीक्षण किया, जहां संचालक की ओर से संपूर्ण कागजात नहीं दिखा पाने पर नोटिस जारी कर दिया।इस संबंध में इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया,कि सीएमओ के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीनों संचालकों से आवश्यक अभिलेख तलब किए गए हैं। कागजात न उपलब्ध कराने की दशा में नियमानुसार कार्रवाई होगी।