कमीशन बढ़ोतरी को लेकर,कोटेदार संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
कमीशन बढ़ोतरी को लेकर कोटेदारों ने खोला मोर्चा
इटियाथोक,गोंडा। जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के परिसर में बुधवार को कोटेदार संघ ने प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को संबोधित ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे व डीएम को दिया। सस्ते गल्ले के दुकानदार सरकार से अन्य प्रांतों की तरह मिलने वाले उचित लाभांश और मानदेय की मांग कर रहे थे।आदर्श कोटेदार उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में कोटेदार तहसील पहुंचे। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री अन्न योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क राशन वितरण किया गया। जबकि ई-पॉश मशीन से ईमानदारी के साथ हो रहे वितरण पर इसकी प्रशंसा भी की गई।सरकार की ओर से दुकानदारों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है।कोटेदारों ने महंगाई को देखते हुए भरण-पोषण के लिए हरियाणा, गोवा, केरल, महाराष्ट्र और राजस्थान आदि प्रांतों में दी जाने वाली सुविधाओं की मांग की है।इस दौरान जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, रामप्रताप तिवारी, जहीरूद्दीन, शिवपूजन सिंह, मनीष कुमार, अरुण कुमार, विद्या प्रकाश, हरिशंकर तिवारी, इंद्र प्रताप आदि मौजूद रहे।कोटेदारों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।