डूबते सूर्य को अर्घ्य दे मांगी संतान की लंबी उम्र
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, स्थानीय पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे
इटियाथोक,गोंडा। सूर्यदेव के आराधना का महापर्व सूर्य षष्ठी (छठ) रविवार को श्रद्धा के साथ मनाया गया।व्रती महिलाओं ने अस्ताचल सूर्य का अर्घ्य देकर पुत्रों के लंबी उम्र की कामना की।बिसुही नदी तट पर अर्ध्य देने के लिए सैकड़ों महिलाओं का हुजूम उमड़ा। अर्घ्य देने के बाद नदी में प्रवाहित किए दीपों का विहंगम दृश्य देखते ही बना।दोपहर बाद से ही कस्बे के श्रद्धालु सिर पर पूजा सामग्री लेकर नदी की तरफ चल पड़े।शाम होते-होते असंख्य श्रद्धालु इकट्ठा हुए। छठ मईया का गीत गाते महिलाओं का समूह मनोहारी छटा बिखेर रहा था।आलम यह था कि तट पर तिल रखने तक की जगह नहीं बची।महिलाएं वेदी पूजन के बाद नदी में सामने खड़ी होकर भगवान भास्कर के डूबने का इंतजार करने लगीं।वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक ने सुरक्षा व्यवस्था पर स्वयं नजर रखी।