देश
विकलांग डिब्बे में लगी आग,मचा हड़कंप,32 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
अयोध्या गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन के विकलांग और पार्सल डिब्बे में लगी आग

गोण्डा।आज प्रातः गोरखपुर से अयोध्या जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के विकलांग और पार्सल डिब्बे में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया,गेट मैन की सूचना पर स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को बभनान रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवा दी,इसी बीच जीएम की स्पेशल ट्रेन भी पास होने की सूचना पर रेल अधिकारियों के पसीने छूट गए फिर हाल जीएम स्पेशल पास हो गयी,इस दौरान 32 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही जिससे आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।