इटियाथोक,गोंडा। ट्रक का टायर फटने से रिम का छल्ला उछला और एक महिला को लग गया।इससे महिला का एक हाथ कटकर पूरी तरह से अलग हो गया और उसका चेहरा भी बुरी तरह से जख्मी हो गया।आनन फानन में उसे निजी वाहन की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।यह घटना शुक्रवार की सुबह सिसई बहलोलपुर बाजार का है।इटियाथोक थाना प्रभारी राजेंद्र कनौजिया के मुताबिक, सिसई बहलोलपुर बाजार की रहने वाली पुष्पा प्रजापति (30) पत्नी शिव शंकर शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे पड़ोस में रहने वाले विनोद श्रीवास्तव के मकान के बगल में मौजूद गली से होकर निकल रही थी, कि गोंडा की तरफ से आए एक ट्रक का पहिया उसके बराबर में आकर फट गया।वहीं पहिए के रिम से निकला छल्ला तेज गति से हवा में उछला और पुष्पा को जा लगा।
प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें, तो इस हादसे में पुष्पा का एक हाथ कटकर अलग हो गया और चेहरा भी बुरी तरह से जख्मी हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।परिजनों के मुताबिक पुष्पा की हालत नाजुक बताई जा रही है।