इज्जत बचाने के लिये वोटर लिस्ट के अनुसार फर्जी लोगों की फोटो के साथ आधार कार्ड बनवा कर,करवाया मतदान
ग्रामीण,ग्राम प्रधान दूसरे के नाम पर डाले वोट

इज्जत बचाने के लिये वोटर लिस्ट के अनुसार फर्जी लोगों की फोटो के साथ आधार कार्ड बनवा कर,करवाया मतदान
गोण्डा।नगर के एक प्रतिनिधि द्वारा अपनी इज्जत बचाने के लिए अपने बूथ की जीतने के लिये वोटर लिस्ट में नाम देखकर कोटेदारों,ग्राम प्रधानों,
ग्रामीणों,कार्यकर्ताओ व समर्थकों का फोटो लगा कर आधार कार्ड बनवा कर मतदान कराया गया।सूत्रों ने बताया कि प्रतिनिधि द्वारा अपनी इज्जत बचाने के लिये की इस बूथ से पार्टी की हार न हो इसलिये फर्जी आधारकार्ड बनवाकर मतदान कराकर आधार कार्ड वापस जमा करा लिया गया।
मजे की बात तो यह रहा कि जिन अपने विश्वास पात्रों को फर्जी आधार कार्ड मतदान के लिये भेजा गया उनमें 25 प्रतिशत लोग दूसरे प्रतात्याशी को वोट दे आये।
यही नही जब एक प्रत्याशी को सन्देह हुआ उसके कार्यकर्ताओ ने बताया कि एक केंद्र पर फर्जी वोटिंग हो रही है प्रत्याशी मौके पर पहुचा तो उसे पुलिस कर्मियों ने हटा दिया गया कि यहां से हट जाओ विवाद न पैदा करो।
https://fb.watch/kkCbS5eVVY/?mibextid=RUbZ1f