ब्लॉक के छह गांवों में बनेंगे सामुदायिक केंद्र
क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी की ओर से दिया गया था प्रस्ताव, ब्लॉक क्षेत्र के छह ग्राम पंचायतों में सामुदायिक केंद्र के निर्माण का रास्ता साफ
इटियाथोक,गोंडा।क्षेत्र के अति पिछड़े अनुसूचित जाति समूह बाहुल्य छह ग्राम पंचायतों में सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित ग्राम पंचायतों में भूमि का चयन करने के लिए एसडीएम सदर को पत्र लिखा है।इन केंद्रों का निर्माण समाज कल्याण विभाग की ओर से कराया जाएगा। खबर है, पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने इटियाथोक विकासखंड के रुदापुर, नदावर, पूरे दत्ता, करुवा पारा, ढोंगही व पूरेदतई ग्राम पंचायतों में सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया था।इसी क्रम में डीएम नेहा शर्मा ने एसडीएम सदर को पत्र भेज कर भूमि का चयन करने के लिए निर्देशित किया है।अति पिछड़ी अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों के विकास के लिए संचालित एकीकृत विकास योजना के तहत सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कराया जाना है। अधिशासी अभियंता यूपी सिडको की ओर से गत आठ जनवरी को उक्त ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य के लिए इस्टीमेट उपलब्ध कराया जा चुका है। बताया जा रहा है कि सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए 500 वर्ग मीटर भूमि की जरूरत होगी। इसमें 125 वर्ग मीटर में निर्माण कार्य कराया जायेगा शेष क्षेत्र फल आयोजन हेतु खुले मैदान के तौर पर रहेगा। डीएम की ओर से भेजे गए पत्र के मुताबिक भूमि चयन इस प्रकार किया जाए,कि सामुदायिक केंद्र बनने के बाद अनुसूचित जातियों के लिए सहजता से सुलभ हो सके। दिलचस्प बात यह है कि केंद्र का निर्माण निःशुल्क भूमि उपलब्ध होने पर ही समाज कल्याण विभाग की ओर से किया जाएगा। इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी अभय सिंह ने बताया, कि संबंधित ग्राम पंचायत को भूमि चयन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।