बेसिक शिक्षकों ने भरी हुंकार आदेश निरस्त होने तक करेंगे आन्दोलन
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर मे जिले के सैकडों परिषदीय विद्यालयो के शिक्षको ने डिजिटल हाजिरी का विरोध करते हुए पूरे सात घंटे तक धरना प्रदर्शन मे जमे रहे
बेसिक शिक्षकों ने भरी हुंकार
आदेश निरस्त होने तक करेंगे आन्दोलन
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर मे जिले के सैकडों परिषदीय विद्यालयो के शिक्षको ने डिजिटल हाजिरी का विरोध करते हुए पूरे सात घंटे तक धरना प्रदर्शन मे जमे रहे।
प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वमाध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षामित्र
संघ, अनुदेशक शिक्षक संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के सदस्य व पदाधिकारियो ने एक स्वर से अपने हक की मांग और प्रताड़ना का विरोध किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि शिक्षक तभी बच्चो को निपुण बना पायेगा, जब रह मानसिक रूप से तैयार होगा। महामंत्री उमाशंकर सिह ने कहा कि हमारी सरकार हमारी असुविधाओं के दूर कर दे तो हमे डिजिटल हाजिरी देने मे एतराज नही है।
पूर्व माध्यमिक संघ के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने कहा कि सवाल हाजिरी का नही, सवाल राष्ट्र निर्माता के स्वाभिमान का है, हम तुगलकी आदेश से आहत हैं इस लिए डिजिटल हाजिरी नही दे रहे है। शिक्षक नेता कुलदीप पाठक, राजेश शुक्ल, अखिलेश शुक्ल , छाया सिह, प्रतिभा सिह,आनंद शुक्ल आदि ने कहा कि गोण्डा जिले से आठ जुलाई से डिजिटल हाजिरी लगातार शून्य जा रही है, आगे भी शून्य ही जाएगी, अगर सरकार अभी रही तो।