
इटियाथोक,गोंडा। इटियाथोक कस्बा स्थित गोंडा- बलरामपुर मार्ग पर बुधवार को टप्पेबाजों ने महिला को झांसा देकर सारे जेवर लेकर फरार हो गए।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी,लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।खरगूपुर थाना क्षेत्र के देवतहा गांव निवासी खातून निशा धानेपुर थाना क्षेत्र के सिंगारी पुरवा गांव निवासी अपनी बहन के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी।रोते बिलखते हुए पीड़िता ने बताया कि वह बुधवार की सुबह देवतहा से रोडवेज बस पर सवार होकर कर इटियाथोक बाजार पहुंची और विद्युत उपकेन्द्र के पास बस से उतर गई।तभी उसे दो व्यक्ति मिले और बातों ही बातों में उनसे जेवर उतार कर एक कागज में लपेटकर रखने की सलाह दी।इसी दौरान शातिरों ने कागज में लपेटा हुआ जेवर खुद ले लिया और महिला को पहले से तैयार किया हुआ दूसरे कागज की पुड़िया पकड़ा कर फरार हो गए।
थोड़ी देर बाद महिला ने कागज निकाला तो उसकी सोने की अंगूठी,लरी, कान का झाला और चांदी का एक जोड़ा पायल गायब था।यह देखकर खातून निशा सन्न रह गई। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला टप्पे बाजी से जुड़ा है, पुलिस जांच में जुटी है।