क्राइम

कमरे में फंदे पर लटकी मिली युवती,शव से दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा

धानेपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद पड़ताल में जुटी है

 

धानेपुर, गोंडा। थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत पूरे महा के मजरा लोनियन पुरवा में रविवार को एक छात्रा का शव फंदे से लटकता पाया गया है। शव करीब चार दिन पुराना बताया जा रहा है। शव से उठती दुर्गंध जब बर्दाश्त नहीं हुई तो मृतका की मां ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी।ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस सनसनीखेज वारदात को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।धानेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत पूरे महा के मजरा लोनियन पुरवा की रहने वाले दुखहरन की बेटी ईशा चौहान (18) गांव के बगल स्थित ममता इंटर कालेज सिंघवापुर में इंटर की छात्रा थी।‌ ईशा ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। रविवार की सुबह ईशा की मां ने गांव के प्रधान को सूचना दी कि उसके देवर राधेश्याम के घर से बदबू आ रही है। ग्राम प्रधान ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जब राधेश्याम के घर पहुंची तो वहां ईशा का शव छत के हुक में रस्सी के फंदे से लटक रहा था। शव पूरी तरह से गल चुका था और उसे दुर्गंध उठ रही थी। ईशा का शव लटकता देख गांव में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक शव करीब चार दिन पुराना लग रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*तीन बहनों में सबसे बड़ी थी ईशा*

मृतक छात्रा ईशा तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। उसका एक छोटा भाई भी है। पिता दुखहरन मजदूरी के सिलसिले में एक सप्ताह पहले गैर प्रांत गया हुआ है। घर पर वह अपनी मां और भाई बहनों के साथ रहती थी।‌

*बंद रहता है चाचा का मकान*

जिस मकान में ईशा चौहान का शव मिला है वह उसके चाचा राधेश्याम का है। राधेश्याम गांव से दो किमी दूर शंकर नगर चौराहे पर दुकान करता है। वह परिवार समेत दुकान पर ही रहता है। गांव के मकान में ताला लगा रहता है। इसी कारण मकान में शव लटकने की जानकारी नहीं हो सकी। चार दिनों बाद जब शव से दुर्गंध उठना प्रारंभ हुआ तो मृतका की मां ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी को दी।

*चार दिन तक लापता बेटी की जानकारी छिपाए रही मां *

पुलिस के मुताबिक ईशा चौहान की मौत लगभग चार दिन पहले हुई है। इसका अर्थ है कि ईशा चार दिन से लापता थी, लेकिन उसकी मां ने उसके लापता होने की जानकारी न तो गांव के किसी व्यक्ति को और न ही पुलिस को दी। रविवार को जब शव से उठती दुर्गंध बर्दाश्त से बाहर हो गयी तो उसने इसकी जानकारी प्रधान प्रतिनिधि को दी। इसको लेकर गांव के लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}