इंचार्ज प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक पर गिरी निलंबन की गाज
उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर को लेकर इंचार्ज प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक में हुआ था विवाद
……..फाइल फोटो, प्राथमिक विद्यालय संझवल……
इटियाथोक,गोंडा। शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय संझवल में उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने को लेकर हुए विवाद में प्रभारी प्रधानाध्यापक कहकशां बेगम व सहायक अध्यापक नेहा जैन पर निलंबन की गाज गिरी है। मामले में बीईओ इटियाथोक को जांच सौंपी गई है। विदित हो कि विद्यालय परिसर में ग्यारह मई को उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाने को लेकर इंचार्ज प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के बीच विवाद हो गया था। सहायक अध्यापक नेहा जैन ने आरोप लगाया था कि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उन्हें मारा पीटा है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने बताया, कि विद्यालय में मारपीट जैसे प्रकरण से विभाग की छवि धूमिल हुई है। पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी को सौंपी गई थी।प्रथम दृष्टया जांच के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक कहकशां बेगम व सहायक अध्यापक नेहा जैन दोषी पाई गईं। इसी आधार पर दोनों को निलंबित किया गया है। कहकशां बेगम को प्राथमिक विद्यालय बिरमापुर व सहायक अध्यापक नेहा जैन को प्राथमिक विद्यालय परसिया बहोरीपुर से संबंद्ध किया गया है। इसके साथ ही दो सदस्य समिति को जांच के आदेश दिए गए हैं।