हाई वोल्टेज करंट आने से बालक का पैर झुलसा, अस्पताल में भर्ती
नवाबगंज (गोण्डा)क्षेत्र के मैनपुर गांव मे पंखे मे हाई वोल्टेज करंट उतरने से बालक का पैर झुलस गया, ग्रामीणों की मदद से उसकी जान तो बच गई स्थानीय नर्सिंग होम इलाज हेतु भर्ती कराया गया। सुबह सात बजे मैनपुर ग्राम पंचायत के मजरा दुबौली निवासी नितिन तिवारी पुत्र सुशील तिवारी को सुबह सात बजे पंखे मे हाई बोल्टेज करंट उतरने से नितिन के दाहिने पैर का अंगूठा बुरी तरह से झुलस गया।
नितिन के पिता ने बताया की करंट की चपेट में आने से बेटे के पैर का अंगूठा बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय एक प्राइवेट नर्सिंग होम इलाज जारी है ।घायल की हालत स्थिर है। घायल के पिता सुशील तिवारी व ग्रामीणों का कहना है इस तरह की घटना विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई। इस संबंध में अवर अभियंता सुरेन्द्र प्रताप यादव बताया की तत्काल लाइन मैन को भेजकर चेक कराया जाएगा