नहर पर पुल बनाने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने आक्रोशित लहजे में कहा,पुल नहीं तो वोट नहीं

इटियाथोक,गोंडा। विकास खंड अंतर्गत गांव पंचायत शिव पुरिया के राजस्व ग्राम अमारे भरिया से अहिरन पुरवा गांव के मध्य सरयू नहर खंड -दो पर पुल नहीं बनाने से आवागमन को लेकर हो रही परेशानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को नहर के पास प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया।ग्रामीण विजय कुमार शर्मा,लाल बहादुर,राकेश,सोमेश्वर नाथ पांडे, शकील अहमद,करामत अली,अमरनाथ यादव, बसालत अली,राकेश मौर्य सहित कई लोगों का कहना था,कि एक अदद पुल के लिए लगातार दो दशकों से ग्रामीण संघर्ष कर रहे हैं।पुल बनाने के लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों के अलावा सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई गई।सिंचाई विभाग ने पुल निर्माण का आश्वासन भी दिया।लेकिन अब तक नहर पर पुल का निर्माण करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई।प्रधान प्रतिनिधि सोमेश्वर नाथ पांडे ने बताया,कि नहर पर पुल नहीं बनाने से बैरागी जोत,मदार नगर,लोनियन पुरवा,बैद्यनाथ पुरवा गांव के लगभग चार सौ घरों के लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
