एक बाइक से जा रहे थे तीन युवक, सड़क हादसे में हुए घायल, एक की हालत गंभीर
बारात में शामिल होने जा रहे थे तीनों
इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के खरगूपुर मार्ग पर रविवार की देर रात को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारी दी।हादसे में बाइक के पीछे बैठे दो युवक मामूली रूप से चोटिल हो गए। जबकि बाइक चला रहा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।बताया जाता है तीनों एक ही गांवके रहने वाले हैं और एक शादी समारोह (बारात) में शामिल होने के लिए खरगूपुर की ओर जा रहे थे। ग्राम प्रधान मुन्ना लाल यादव ने बताया कि जख्मी हुए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उसकी हालत नाजुक देखते हए चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है।इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर रविवार की रात करीब ग्यारह बजे तेलियानी कानूनगो निवासी पूजा राम (22) पुत्र बेचन, ननकन(19) पुत्र फूलचंद व अनिल (18) पुत्र राजकुमार तीनों एक ही बाइक से किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने खरगूपुर की ओर जा रहे थे।अभी वह जगदीशपुर गांव के मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अचानक सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मर दी। इस घटना में बाइक चला रहे पूजाराम बुरी तरह जख्मी हो गया।जबकि बाइक के पीछे बैठे ननकन व अनिल मामूली रूप से चोटिल हो गए। मामले में इटियाथोक कोतवाली के निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय का कहना है, कि दोनों पक्षों ने थाने पर आकर सुलह समझौता कर लिया है।