शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, दमकल को करनी पड़ी मशक्कत
किराना की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
इटियाथोक,गोंडा। सिसई बहलोलपुर में गोंडा- बलरामपुर मार्ग पर स्थित एक व्यापारी की दुकान में शुक्रवार की देर रात को आग लग गई।शार्ट सर्किट से लगी आग की लपटों ने रिहायशी इलाके में आस-पास दहशत भर दी।फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।आग इतनी भीषण थी कि दुकान का लेंटर भी क्षतिग्रस्त हो गया।शुक्रवार की देर रात सिसई बहलोलपुर बाजार निवासी व्यापारी आदर्श गुप्ता उर्फ गौरव के किराना की दुकान में अचानक आग लग गई।आग की लपटें और धुआं उठता देख पड़ोसियों ने व्यापारी को घटना की जानकारी दी।व्यापारी के साथ उसके परिजन दुकान पर पहुंचे तब तक आग ने उग्र रूप ले लिया था।
भीषण आग के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।सूचना पाकर दमकल की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची लेकिन बहुत देर हो चुकी थी।आग ने दुकान के ऊपरी तल पर बने गोदाम को भी चपेट में ले लिया, जिससे भारी नुकसान हो गया।दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।दुकान मालिक आदर्श गुप्ता ने बताया करीब चालीस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।