कंपोजिट विद्यालय बरईपारा में निकाली गयी जागरूकता रैली
अभिभावकों से बच्चों का नामांकन कराने के साथ-साथ मतदान करने की भी अपील
इटियाथोक,गोंडा। शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बरई पारा में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत शुक्रवार को जागरुकता रैली निकाली गयी।यह रैली परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन बढ़ाने एवं अभिभावकों को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निकाली गई। रैली में एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा, आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे, कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है सब का अधिकार जैसे स्लोगन के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया गया। विद्यालय के सहायक अध्यापक अरुण मिश्र ने अभिभावकों से मिलकर उनसे बातचीत कर उन्हें अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में कराने की अपील की।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सलमान, गोपाल प्रसाद, करन सिंह, अरुण मिश्र, संकुल शिक्षक सौरभ वर्मा, विजय कुमार भारती, महेंद्र प्रताप सिंह सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।