क्राइम
रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया किशोर, दर्दनाक मौत
कान में ईयर फोन लगाकर बात करना पड़ा भारी, एक गलती से मिली ऐसी दर्दनाक मौत
इटियाथोक,गोंडा। ट्रेन की चपेट में आकर किशोर की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव अहिरन पुरवा निवासी जगदीश यादव की गोंडा-बलरामपुर मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के पास टेंट की दुकान है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे जगदीश यादव का 17 वर्षीय पुत्र शत्रोहन टेंट की दुकान पर आने के लिए घर से पैदल ही निकला था।
अभी वह सिसई बहलोलपुर गांव के पास रेलवे ट्रेक पर पहुंचा ही था, कि डाउन 15082 गोमती नगर से नकहा जंगल को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है,कि मृतक ग्यारहवीं कक्षा का एक प्रतिभाशाली छात्र था और तीन बहनों में सबसे छोटा था।स्वजन के करूण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल बोझिल हो गया है।