क्राइम

चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान और मकान को बनाया निशाना

एक ही रात तीन जगह पर घर व दुकान में चोरी

इटियाथोक,गोंडा।थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान और मकान को निशाना बनाया।यहां से नकदी और सामान चुराकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव दुलहा पुर गजाधर निवासी रामधन पुत्र संतोष कुमार की गोपालपुर बरबन्डी में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है।मंगलवार रात चोरों ने दुकान के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर गल्ले में रखा नकदी व कीमती सामान चुरा लिए।पीड़ित ने बताया,कि चोर दुकान से कॉपर का तार, फिटिंग वायरिंग समेत करीब एक लाख बीस हजार रुपये कीमत का माल समेट ले गए हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।मामले में पीड़ित ने आशंका व्यक्त करते हुए स्थानीय निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
*चोरों ने गरीब परिवार को भी नहीं छोड़ा *
 चोरी की दूसरी वारदात बकठोरवा गांव में घटित हुई। यहां मजगवां तिराहे के पास मैतुल खातून नाम की एक महिला किराए के मकान में रहकर गुजर बसर कर रही है।मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने उसके घर में रखी नकदी सहित चांदी के पायल व ईद के त्यौहार पर खरीदे गए कपड़े चुरा ले गए।पीड़िता का कहना है, कि किसी तरह मेहनत मजूरी करके सात हजार रुपये इकठ्ठा किए थे और ईद के लिए बच्चों के कपड़े खरीदे थे।वो सब चोर उठा ले गए।उसने बताया कि चोर घर के रोशनदान से अंदर घुसे थे।वहीं तीसरी घटना गांव के ही सईद अहमद के घर पर हुई।जहां चोर चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन लेकर रफूचक्कर हो गए।फिलहाल, घटना की तहरीर पीड़ितों ने स्थानीय थाने पर दी है।प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी का कहना है तहरीर मिली है, पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}